
सिंधिया ने चुनाव आयोग को सलाम करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी गुहार सुनी और षड्यंत्र को ध्वस्त करते हुए प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी हटा दिए, इतना ही नहीं मतदान से ऐन पहले भी रातोंरात पुलिस के अधिकारियों ने तैयारी की थी, लेकिन चुनाव आयोग से शिकायत के बाद उन्होंने छह थाना प्रभारियों को हटा दिया।
बावजूद इसके प्रत्याशी के वाहन पर हमला कर प्रत्याशी के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ की गई। यह बात मीडिया भी कह रही है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव में किस तरह सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करने का कोशिश की है।