अटेर चुनाव के छह माह पहले बना ली थी सरकार ने व्यूह रचना:सिंधिया

शिवपुरी। अटेर उपचुनाव को लेकर सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को शिवपुरी में प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अटेर उप चुनाव के लिए छह माह पहले से ही व्यूह रचना तैयार कर ली थी और उसने टारगेट करके पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का अमला भी तैनात कर दिया था। 

सिंधिया ने चुनाव आयोग को सलाम करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी गुहार सुनी और षड्यंत्र को ध्वस्त करते हुए प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी हटा दिए, इतना ही नहीं मतदान से ऐन पहले भी रातोंरात पुलिस के अधिकारियों ने तैयारी की थी, लेकिन चुनाव आयोग से शिकायत के बाद उन्होंने छह थाना प्रभारियों को हटा दिया। 

बावजूद इसके प्रत्याशी के वाहन पर हमला कर प्रत्याशी के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ की गई। यह बात मीडिया भी कह रही है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव में किस तरह सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करने का कोशिश की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!