
मां जब युवती युवक की शिकायत करने उसके घर पहुंची तो आरोपी के पिता भाई ने मिलकर पीडि़ता और उसकी मां की मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सहित उसके भार्ई और पिता के खिलाफ भादवि की धारा 376, 323, 294, 506, 452, 34 सहित 3(2)5, 3 (2) 5 (क) एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त युवती 6 अप्रैल को अपने घर पर अकेली थी। जहां आरोपी उसे जबरन अपने साथ गांव में स्थित पावर हाउस पर ले गया और आरोपी ने उसके साथ बलात्कार कर दिया। घटना के बाद आरोपी उसे धमकी देकर भाग गया।
जिससे युवती सहम गई और उसने किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया। जिससे आरोपी का हौंसला बढ़ गया और वह 8 अप्रैल को उसके घर पर और युवती से पुन: शारीरिक संबंध बनानेे की पेशकश की तो युवती बिफर गई।
और पूरी कहानी पीडि़ता ने अपनी मां को बता दी। जब मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो आरोपी और उसके भाई और पिता ने मिलकर पीडि़ता और उसकी मां की मारपीट कर दी। घटना के बाद पीडि़त माँ बेटी थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।