
इस कार्र्यक्रम की अध्यक्षता वात्सल्य समूह के संस्थापक अध्यक्ष पवन जैन ने की। जिन्हें उनके सामाजिक योगदान के लिए संस्था की ओर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्मानित किया। कार्र्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव सहित समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, मंगलम, पेट्रोलियम ऐसोसियेशन, रेडक्रॉस सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष अथवा पदाधिकारी भी मंचासीन थे।
रिश्तों की मिठास नाम के अनुरूप इस कार्र्यक्रम में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार और आपके बीच खून के रिश्ते हैं। मेरे पूर्वज कै. माधौ महाराज ने शिवपुरी नगर की स्थापना कर इस का विकास किया था। उन्होंने यहां चांदपाठा, छत्री, जाधव सागर तालाब जैसी खूबसूरत रचनाओं का निर्र्माण कराया और शिवपुरी की खूबसूरती मेरे पूर्र्वजों के प्रयासों का प्रतिफल है, लेकिन अब मेरा दायित्व है कि शिवपुरी की सुन्दरता को मैं पुन: बनाकर रखूं और इस दिशा में मेरे प्रयासों में कभी कोर्ई कमी नहीं रहेगी।
प्रारंभ में श्रीमती रूचि जैन ने भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर प्रकाश डाला वहीं श्रीमती खुशबू जैन ने सुमधुर स्वर में स्वागत गीत का गायन किया। कार्यक्रम के आयोजक और वात्सल्य समूह के संस्थापक अध्यक्ष पवन जैैन ने काफी विस्तार से सिंधिया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को याद किया तथा उन सहित संस्था के सदस्यों एवं सामाजिक संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने श्री सिंधिया का माल्यार्र्पण द्वारा स्वागत किया।
संस्था के संस्थापक सचिव अजय जैन ने अपनी संस्था की गतिविधियों से श्री सिंधिया को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्र्यक्रम का संचालन पवन जैन और महिपाल अरोरा ने किया।