एक साल में भी नहीं आयेगा सिंध का पानी: नपा उपाध्यक्ष

शिवपुरी। आज परिषद की बैठक में पाईप खरीदी के मामले में भाजपा के पार्षदो में जमकर हंगामा किया। पार्षदो का कहना था कि जब जून तक पानी आ जाऐगा तो इतने भरी भरकर बजट पाईप खरीदी पर क्याो खर्च कियाा जा रहा है। इस पर नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने कहा कि एक साल तक सिंध का पानी नही आ सकता है। 

नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने परिषद की बैठक में चिल्ला चिल्ला कर कहा कि यह कहना गलत है कि जून माह में सिंध का पानी शिवपुरी आ जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंध जलावर्धन योजना के काम की जो गति चल रही है उसे देखते हुए एक साल में भी सिंध नदी का पानी शिवपुरी नहीं आएगा। 

इसलिए यह कहना कि पेयजल की करोड़ों की योजना नगर पालिका को नहीं बनानी चाहिए गलत है। उनकी बात का अप्रत्यक्ष समर्थन नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह और सीएमओ रणवीर कुमार ने भी किया। 

सीएमओ ने कहा कि सिंध योजना 2007 में स्वीकृत हुई थी और कहा गया था कि योजना डेढ वर्र्ष में पूर्र्ण हो जाएगी, लेकिन नहीं हुई इसलिए सुनिश्चित रूप से जून माह में पानी आयेगा यह नहीं कहा जा सकता।