
जानकारी के अनुसार खेड़ापति मंदिर के सामने भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कल फरियादी लक्ष्मण बैरागी कथा विश्राम के बाद रात्रि 8:30 बजे पांडाल से निकल कर मंदिर की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में आरोपी संतोष बैरागी उन्हें मिल गया और उसने मंदिर की पूजा को लेकर चले आ रहे विवाद को आधार बनाकर गालीगलौंच शुरू कर दी। जब फरियादी श्री बैरागी ने आरोपी को गाली देने से रोका तो आरोपी जानसे मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।