पोहरी विधायक ने कन्या महाविद्यालय में बांटे पुरस्कार

शिवपुरी। गत दिवस श्रीमती इंदिरा शासकीय कन्या महाविद्यालय  शिवपुरी में क्रीडा विभाग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं युवा उत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

गौरतलब है कि शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी जिले का एक मात्र कन्या महाविद्यालय है जिसमें विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय की छात्राओं हेतु शैक्षणिक सत्र 2016-17 में वर्ष में विभिन्न विघाओं में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । साथ ही महाविद्यालय में वार्षिक युवा उत्सव का आयोजन भी किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। 

इस अवसर पर विधायक प्रहलाद भारती ने छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढऩे हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.मंजुला शर्मा, प्रो.प्रदीप भार्गव,श्री गोपाल शिवहरे खेल अधिकारी, प्रो.अनीता कैमोर, प्रो.सुरेन्द्र मौर्य, डॉ.मुकेश अनुरागी प्रो.रेणु राय, प्रो.ममता रानी, प्रो.प्रमोद चिड़ार, डॉ.पल्लवी सक्सेना, सम्मानीयपत्रकारगण एवं महाविद्यालय की छात्राऐं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ज्योत्सना सक्सेना, ने किया । 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!