डिप्लोमा इंजीनियर्स का चौथे दिन भी धरना जारी

शिवपुरी। म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रारंभ है। धरने के चौथे दिन रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रांतीय महामंत्री विनय कुमार जैन ने भोपाल से शिवपुरी पधार कर धरना स्थल पर इंजीनियर्स का समर्थन किया। वहीं धरने पर बैठे प्रांतीय महामंत्री विनय जैन ने कहा कि इंजी. साथियों की मांगें जब तक पूरी नहीं मानी जाऐंगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। 

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर हरिवल्लभ वर्मा ने बताया कि लंबे समय से शासन से मांगों को हम डिप्लोमा इंजीनियर सरकार से मांगते चले आ रहे है बावजूद इसके अब तक सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की इस वजह से प्रांत समिति भोपाल के आह्वान पर वह संघ सहित अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिसके कारण जिले के निर्माणाधीन विकास कार्य ठप्प पड़ गए हैं। 

आंदोलन के चौथे दिन धरना स्थल पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष इजी. एचबी वर्मा, एनके शर्मा, पीके सक्सेना, पूर्व प्रांतीय सचिव पीएस रघुवंशी, मुकेश जैन, अशोक कुमार गुप्ता, प्रांतीय सचिव विजय खैमरिया, बृजेश भार्गव, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश गोयल, एके चतुर्वेदी, राजेन्द्र पंचवेदी, पीके सक्सेना, के.के शुक्ला, सुधीर अग्रवाल, बीआर शर्मा, आनंद जैन, रविन्द्र जैन, राकेश श्रीवास्तव, राकेश हरिओध, माधवेन्द्र सिंह चौहान, हरेन्द्र सिंह यादव, दीपचंद कुशवा, नीरज खरे, राजेश कुमार जैन, महेन्द्र पक्षवार सहित सभी विभागों के इंजीनियर्स उपस्थित थे।