सांसद सिंधिया ने किया इंटेकबैल और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

शिवपुरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सिंध जलावर्धन योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। श्री सिंधिया मडीखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने इंटेकबैल का अवलोकन किया। इसके बाद वह सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट पहुंचे जहां उन्होंने कार्र्य की गति को देखा। 

साथ ही सिंध जलावर्धन योजना के गतिरोधकों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि 10 मर्ई तक सिंध नदी का पानी शिवपुरी आ जायेगा।
 
श्री सिंधिया ने आज भगवान महावीर जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे रथ जुलूस में भाग लिया और उन्होंने अपने हाथों से भगवान के रथ को खींचा इसके बाद वह मड़ीखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने इंटेकबैल के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इंटेक बैल और फिल्टर प्लांट देखने के बाद उन्होंने कहा कि अभी भी सिंध जलावर्धन योजना के क्रियान्वयन में चार अवरोध है जिसका उन्होंने विस्तार से जिक्र किया। 

इंटेकबैल में पंप लगाए जाने हैं। पाईप लार्ईन डाली जानी है और नेशनल पार्क तथा एबी रोड़ में कार्र्य की अनुमति ली जानी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार ने उन्हें बताया कि सिंध जलावर्धन योजना का कार्र्य पूर्ण गति से चल रहा है और 10 मई तक सिंध नदी का पानी शिवपुरी आ जायेगा। 

इस अवसर पर श्री सिंधिया के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह उपाध्यक्ष अन्नी शर्र्मा, पूर्व विधायक गणेश गौतम, पूर्र्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, हरवीर सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र शर्मा, कपिल भार्र्गव, खलील खान आदि भी उपस्थित थे।