विधायक प्रहलाद भारती ने महिला स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

शिवपुरी । राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विधायक पोहरी प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाहर कॉलोनी शिवपुरी में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं, बच्चों का परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई।

 इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर, डीएचओ-वन डॉ.अल्का त्रिवेदी सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे आदि उपस्थित थे। 

विधायक पोहरी प्रहलाद भारती ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। दीनदयाल औषधि वितरण योजना के तहत मरीजों का नि:शुल्क औषधियां प्रदाय की जा रही है। राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत गंभीर रोगों के पीडि़त मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी शासन कर रहा है। 

अटल बाल हृदय उपचार योजना के तहत भी ऐसे बच्चे जो हृदय रोग की बीमारी से ग्रसित है उनके उपचार की भी व्यवस्था की गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!