निजी स्कूल प्रबंधन 20 अप्रैल तक फीस अधिसूचित कर पोर्टल पर दर्ज कराए

शिवपुरी ब्यूरो। नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार कानून के पालन में नए शिक्षण सत्र 2017 में प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग में प्रायवेट स्कूलों में निर्धारित 25 सीटों पर नि:शुल्क एडमीशन के संबंध में गैर.अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को 20 अप्रैल तक अपनी फीस अधिसूचित कर पोर्टल पर दर्ज करने की समय.सीमा तय की गई है। 

आरटीई के प्रवेश के लिए 20 अप्रैल तक सीटे पोर्टल पर दर्ज करना होंगी। आरटीई के प्रवेश के लिए एन्ट्री कक्षा एवं नि:शुल्क प्रवेश के लिए सीटों को चेक कर पोर्टल पर लॉक 25 अप्रैल तक किया जाएगा। कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति 18 अप्रैल तक स्कूल की ग्राम व वार्ड, पड़ोस का चिन्हांकन करेगी। 21 अप्रैल तक दावे.आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।