नेशनल लोक अदालत कल, खण्डपीठ गठित

शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 अप्रैल 2017 को संपूर्ण भारत में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में जिला शिवपुरी में भी 08 अप्रेल 2017 को नेशनल लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की गई है। 
इस लोक अदालत में कुल 25 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तर पर 11 प्रत्येक तहसील करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियाधाना सहित 14 खण्डपीठ शामिल है। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 08 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे जिला न्यायालय शिवपुरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। 

इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, बैंक रिकवरी के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं कर संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहरण प्रकरण, सर्विस संबंधी प्रकरण एवं अन्य न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। 

साथ ही पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर से संबंधित ऐसे प्रकरण जो न्यायालय के समक्ष लंबित नहीं है, उनका निराकरण भी प्रीलिटिगेशन स्टेज पर लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।