
जानकारी के अनुसार छर्च थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महदेवा में देवेन्द्र कुशवाह अपने फार्म से अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहा है। जिस पर पुलिस ने मय बल के महदेवा में छापा मारा तो देवेंद्र कुशवाह के फार्म पर घास के नीचे से 15 पेटी शराब रखी हुई मिली जिसमे 12 पेटी मसाला और 3 पेटी सादा शराब शामिल है।
पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।