प्रेमी-प्रेमिका के बीच चल रहा था रोमांस भाई आ गया और हो गई FIR

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के सिहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में एक युवती ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ छेडछाड़ का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बीते रोज एक 19 वर्षीय किशोरी ने अपने भाई के साथ सीहोर थाने पहुंचकर पडौसी हरीशंकर उर्फ हत्ते जाटव के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि जब वह घर में अकेली सो रही थी। 

तभी गांव का आरोपी हरीशंकर आ गया और किशोरी को दबोच लिया। इतने में किशोरी का भाई आ गया जिसे देखकर आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी हरीशंकर का प्रेम प्रंसग उक्त युवती के साथ चल रहा था। बीते रोज घर में कोई नहीं होने पर किशोरी ने अपने प्रेमी को बुला लिया। प्रेमी के आते ही दोनो रोमांस करने लगे। 

इसी बीच किशोरी का भाई आ धमका। किशोरी के भाई के सामने अपनी बहन को पडौसी की बाहों में आपत्ति जनक हालात में देखा। इस घटना के बाद प्रेमी मौके से भाग गया। इस बात की शिकायत किशोरी ने सिहोर थाने में की जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,454 ता.हि. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!