
जानकारी के अनुसार कौशल पुत्र बलदेवा जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी पायगा की सगाई की चर्चा पास के ही गांव में चल रही थी। जो कौशल के बड़े भाई राकेश के सालों को नागवार गुजरी। जिसपर राकेश के साले रामकुमर जाटव और खेमू जाटव निवासी खोड़ बीते रोज पायगा गांव में आ गए और कौशल को शादी नहीं करने की कहने लगे।
इस बात को लेकर दोनों में विबाद हो गया। जिसमें अपना आपा खो बैेठे रामकुमार जाटव ने दातों से कौशल की नाक काट डाली। जिससे नाक कटकर अलग हो गई। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।