बैराड के भौराना ग्राम में पांच दिवसीय योग शिविर समापन

बैराड़। बैराड के ग्राम पंचायत भौराना में पाच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास व पंतजलि योग समिति के तत्वा धान में दिनांक 19 मार्च से शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण भौराना में प्रार भ हुआ। शिविरका समय प्रात: 6 से 7:30 रखा गया है। पंतजलि योग पीठ से नियुक्त जिला शिवपुरी के योग प्रचारक विशाल आनंद के द्वारा पांच दिनों तक इस शिविर के माध्यम से लोगो को योग चिकित्सा व ध्यान आदि की जानकारी दी जायेगी। उक्त जानकारी देते हुये पतंजलि तहसील प्रभारी एवं भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ. तुलाराम यादव ने कहा कि लोगो को अधिक से अधिक लाभ योग के माध्यम से हो सके इसलिये इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, जोडो का दर्द, तनाव, पेट से संबंधित समस्त रोगो से मुक्त रहा जा सकता है। अत: सभी ग्रामीण अधिक से अधिक सं या में आकर के शिविर के माध्यम से स्वास्थ लाभ लें। मु य अतिथ डॉ. तुलाराम यादव ने नि:शुल्क श्रीमदभगवत गीता भेंट की गई इसके बाद गांव में सभी के सहयोग से योग प्रचार रैली निकाली। करें योग रहें निरोग, भारतमात के जयकारे के साथ समापन किया गया।

शिविर के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप् में पतंजलि तहसील प्रभारी बैराड डॉ. तुलाराम यादव, धमेन्द्रसिंह यादव टी.आई. महेन्द्र सिंह यादव, एवं अध्यक्षता कन्हैयालाल यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप् में सुनील शर्मा, पूरन गुप्ता पत्रकार, डॉ. प्रदीप शर्मा उपस्थित थे। शिविर में सहयोगी के रूप् में विनोद शर्मा,  रमेश यादव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, मोहर सिंह, संतम सिंह,  भवानी शंकर,  वीरेन्द्रसिंह, जितेन्द्र सिंह राजावत, पन्नालाल, सीताराम, कोकसिंह, रामनरेश, ब्रजमोहन, छविराम परिहार, सिद्धम बघेल,कमलकिशोर आदि उपस्थित थे।