
जानकारी के अनुसार आज शिवुपरी नगर पालिका के सीएमओ रणवीर कुमार ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि आज वह दोपहर अपने कार्यालय में बैठे हुए थे तभी शुभम गुप्ता अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार्यालय में आया और अभ्रदता करने लगा।
जब इस बात का सीएमओ ने विरोध किया तो आरोपियों ने गालीगलौच करते हुए हाथापाई कर डाली। उक्त पुरा वाक्या सीसीटीव्ही में भी कैद हो गया है। इस बात की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।
विदित हो कि उक्त पूरा मामला भ्रष्टाचार की नगर पालिका में टेण्डर मेनेज काण्ड को लेकर हुआ है। बताया गया है कि नपा में यशोधरा राजे सिंधिया के शिवपुरी आगमन पर एक फर्म की एफडीआर यशोधरा राजे के कहने पर तत्काल जमा कराई थी। इस मामले में नपा में पांच कामों में से तीन के टेण्डर तो खोल दिए जबकि दो टेण्डर नहीं खोले गए जिसे लेकर उक्त मामले में विवाद हुआ है।