
जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र प्रकाश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी कजवाहा अपनी हीरो होण्डा बाईक से अपनी ससुराल तालवेट से लौट कर आ रहा था। तभी पडरा चौराहे और रामनगर के बीच दो नकाब पोश बदमाश टीवीएस बाईक से आए और युवक को ओबरटेक कर रोक लिया। युवक से सबसे पहले तो कहा से आने की पूछा उसके बाद दोनो नकाब पोश बदमाशों ने डण्डों से युवक को पीटना प्रारंभ कर दिया।
पीटने के बाद दोनो आरोपी युवक से बाईक की चाबी और बैग छिना कर मौके से फरार हो गए। फरियादी ने बताया है कि बैग में उसके 12 हजार रूपए रखे हुए थे। लुटे पिटे युवक की रिपोर्ट पर पिछोर पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 394,34 ताहि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।