नकाबपोश बदमाशों ने ससुराल से लौट रहे युवक को पीट कर लूटा

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पडरा और रामनगर चौराहे के बीच बाईक को औरवरटेक कर दो नकाब पोश बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर युवक की बाईक सहित 12 हजार रूपए नगदी लूट ले गए। इस घटना की सूचना लुटे पिटे युवक ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र प्रकाश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी कजवाहा अपनी हीरो होण्डा बाईक से अपनी ससुराल तालवेट से लौट कर आ रहा था। तभी पडरा चौराहे और रामनगर के बीच दो नकाब पोश बदमाश टीवीएस बाईक से आए और युवक को ओबरटेक कर रोक लिया। युवक से सबसे पहले तो कहा से आने की पूछा उसके बाद दोनो नकाब पोश बदमाशों ने डण्डों से युवक को पीटना प्रारंभ कर दिया। 

पीटने के बाद दोनो आरोपी युवक से बाईक की चाबी और बैग छिना कर मौके से फरार हो गए। फरियादी ने बताया है कि बैग में उसके 12 हजार रूपए रखे हुए थे। लुटे पिटे युवक की रिपोर्ट पर पिछोर पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा  394,34 ताहि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!