
जानकारी के अनुसार अनीष पुत्र इंदल उर्फ पप्पू आदिवासी उम्र 10 वर्ष निवासी स्टेशन रोड़ बदरवास अपने घर के बाजार की और जा रहा था। तभी हाईवे पर रोड़ क्रॉस करते समय गुना की और से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 33 आर 1987 के चालक ने तेजी और लापरबाही से ट्रक को चलाते हुए रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।