धूमधाम व उत्साह से मना भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक

शिवपुरी। नगर के छत्री रोड़ स्थित प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक महोत्सव बुधवार को बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां सर्वप्रथम भक्ति भाव के साथ प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक महोत्सव आदिनाथ जिनालय पर मनाया गया जिसमें प्रात: 7 से 8 बजे श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा, प्रात: 8 से 10 बजे पूजन आदिनाथ विधान (बड़े बाबा) किया गया तत्पश्चात महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। 

इस दौरान कार्यक्रम में मरूदेवी महिला मण्डल द्वारा अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भगवान आदिनाथ के जन्म, सौधर्म इन्द्रसभा हुई जिसमें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मनमोहक प्रस्तुति को सभी ने सराहा और प्रभु भक्ति की। रात्रि में आरती एवं भक्ता बर पाठ का आयोजन हुआ। इन सभी कार्यक्रमों में सभी साधर्मीजन सपरिवार शामिल हुए और इस आयोजन में अपना योगदान देकर धर्म प्रभावना बढ़ाने में सहभागी बनें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!