
जानकारी के अनुसार अनेक पुत्र गोपाल जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी माता मंदिर के पास ठाटीपुर ग्वालियर अपने घर से पिता से 500 रूपए लेकर इंदौर फैक्ट्री में नौकरी के लिए गया हुआ था। बीते रात्रि 9 वजे युवक ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी नौकरी लग गई है और वह अपना सामान लेने ग्वालियर आ रहा है। सुबह 8 वजे तक वह ग्वालियर आ जाएगा।
बीते रोज उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर पडी हुई मिली। उक्त युवक की जेब में पर्स से उसकी शिनाख्त हो सकी। बताया गया है युवक की जेब में मात्र 50 पैसे ही पुलिस को मिले है। बताया गया है कि युवक अपने घर का इकलौता बेटा था। साथ ही उसकी दो बहनें भी है जिनकी शादी होना है। माना जा रहा है युवक ट्रेन से गिर गया है। जिससे युवक की मौत हो गई है।