
दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक विकासखण्ड शिवपुरी में आयोजित अंत्योदय कार्यक्रम में भाग लेंगी, 01 बजे से 1.50 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 1.30 बजे से 02.45 तक दुल्हासिंह मार्ग का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 03 बजे से 03.30 बजे तक लोक निर्माण विभाग की सडक़ों की और अपराह्न 03.30 बजे से 04 बजे तक शिवपुरी जलावर्धन योजना की समीक्षा करेंगी।
अपराह्न 04 बजे से 4.30 बजे तक गुरू गोरखनाथ मंदिर की धर्मशाला का लोकापर्ण, अपराह्न 04.30 बजे से 05 बजे तक विधायक निधि से भदैयाकुण्ड जीर्णोद्वार कार्य के भूमिपूजन और अपराह्न 05.45 बजे से 06 बजे तक तात्याटोपे संग्रहालय का लोकापर्ण करेंगी। शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। जबकि रात्रि 08.30 बजे शिवपुरी उत्सव के तहत पास्र्व गायिका अल्का याग्निक के कार्यक्रमों में भाग लेंगी।