नाबालिग दूल्हा: शासकीय कर्मचारी दुल्हन ने किया इंकार,पुलिस बुलाई

शिवपुरी। खबर आ रही है कि शहर के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई गांव में निवाासरत एक युवती ने अपने परिजनो पर जबरिया शादी करने का आरोप लगाया हैं। युवती ने बताया कि परिजन जिससे मेंरी शादी करानाा चाह रहे है वह मुझसे उम्र में छोटा और नाबालिग है। 

जानकारी के अनुसार कमलेश पुत्री स्व.बालकिशन खंगार उम्र 20 वर्ष निवासी सेसई के माता-पिता के देहांत के बाद अपने चाचा कमरलाल खंगार के साथ रहती है। कमलेश के पिता भी शासकीय कर्मचारी थे उनकी आकमिस्क मौत के बाद कमलेश को अनुकंपा नियुक्ति हो गई। कमलेश के चाचा-चाची ने कमलेशा की सगाई फतेहपुर निवासी पूर्व सरपंच सीताराम परिहार के बेटे के साथ तय कर दी। 

बतायाा जा रहा है इन दोनो की शादी 18 फरवरी को तय हो गई थी। कमलेश का आरोप है,कि उक्त युवक के साथ उसकी शादी उसकी बिना मर्जी के जबरदस्ती चाचा-चाची करना चाहते है और युवक जिससे युवती की शादी की जा रही है वह नावालिग होते हुए उससे 2 साल छोटा है। 

युवती ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत युवती ने महिला प्रकोष्ठ प्रभारी आराधना डेविस से भी की। परंतु चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो युवती ने उक्त पूरे घटनाक्रम की शिकायत सीएम हेल्पलाईन पर भी की है। 

आज युवती अपने कार्यालय में थी। तभी उसका चाचा आया और युवती से शादी के टेंट के लिए रूपये मांगने लगा। जब युवती ने रूपये देने से इंकार किया तो युवती ने उक्त पूरे घटनाक्रम को अपने सीनियर अधिकारीयों को बताया। 

सीनियर अधिकारीयों ने पुलिस को बुलाकर पूरे मामले से अबगत करा दिया। पुलिस युवती को लेकर कोतवाली आई। जहां युवती को पुलिस अभिरक्षा में घर ोजकर युवती की मर्जी के खिलाफ शादी नहीं होने की बात कही। 

सूत्रों की माने तो उक्त युवती का अपने ही गांव के रावत समुदाय के किसी लडक़े से प्रेम-प्रंसग है। यह युवती उसी लडके से शादी करना चाहती है। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पूछताछ में जुटी हुई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!