अखिल भारतीय ग्वाल महासभा: 37 जोडें हुए एक-दूसरे के

शिवपुरी। समाज में सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का यह आदर्श सामूहिक विवाह स मेलन नि:संदेह प्रशंसनीय है जिसमें एक साथ 37 जोड़े अपने भावी जीवन की शुरूआत कर रहे है ऐसे में नव विवाहितों का विवाह इस स मेलन में कराकर ग्वाल(यादव)समाज ने अनूठी पहल की है कार्यक्रम में दूर-दराज से आए हजारों ग्वाल जनों को एक सूत्र में पिरो दिया, समाज विकास को लेकर वैचारिक महाकुंभी समाज के विकास के नए द्वार खोलेगा और पुस्तिका ग्वाल जागृति संदेश समाज में जागृति का नया उजाला लाएगी। 

उक्त विचार व्यक्त किए राघवेन्द्र गौतम (राज्यमंत्री)उपाध्यक्ष,मप्र जन अभियान परिषद ने जो स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क मैदान में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के आदर्श सामूहिक विवाह स मेलन कार्यक्रम को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मोहन लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष यश ग्वाल, संरक्षक धर्मपाल सागर, कोषाध्यक्ष संतोष रियार, प्रवक्ता राजू ग्वाल, उप्र इकाई अध्यक्ष सूरज सिंह सुरा व कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र इकाई अध्यक्ष सीताराम थ मार सीहोर ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन राजू ग्वाल व राम सरकार और सुन्दर ग्वाल व मोनू गुजेले ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन संयोजक धनीराम, जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल  व कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम ग्वाल ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वैचारिक महाकुंभ में मु य वक्ता धनीराम रराह गुना, सागर से श्याम पचौरी, लखन मोरिया, बीना से लवकेश मोनू वानिये, सुन्दर ग्वाला झांसी, मुनेष हांस गुना, राजेन्द्र रियार तालपुरा, रतन चंदेल, प्रमोद पार्षद, मनोज गुजेले रहे। स्वागत भाषण प्रवक्ता राजू ग्वाल ने अतिथियों का परिचय सुनाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सीताराम सीहोर ने शिवपुरी के आयोजन कीप्रशंसा की। 

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन ग्वाल व संरक्षक धर्मपाल सागर ने संयुक्त रूप से इस आयोजन को ग्वाल महासभा के उद्देशयों की पूर्ति का अनूठा कार्य बताया जिसमें फिजूलखर्ची रोकते हुए सामूहिक विवाह स मेलन का आयोजन समाज में संगठन भावना को बनाएगा।

शिवरात्रि पर झांसी में विवाह सम्मेलन की घोषणा
शिवपुरी के कार्यक्रम से प्रभावित होकर अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल ग्वाल द्वारा आगामी 14 फरवरी 2018 महाशिवरात्रि को आदर्श सामूहिक विवाह स मेलन आयेाजित करने की घोषणा की गई। इसमें खुलकर दानदाता सामने आए और लगभग मौके पर ही 6 से 8 लाख रूपये तक की घोषण कर इस आयोजन को सफल बनाने में ग्वाल बन्धुओं ने अपनी भूमिका निभाई। 

उपहारों की हुई बरसात, ग्वाल महासभा ने मान आभार 
अभा ग्वाल महासभा के सामूहिक विवाह स मेलन में उपहारों की जोरदार वर्षा हुई यहां कई दानदाताओं ने नगद तो कईओं ने वर-वधु के लिए ना-ना प्रकार के घरेलू उपहार प्रदान किए। इसके अलावा अन्य दानाताओं में झांसी तालपुरा से राष्ट्रीय संयोजक धर्मपाल सिंह सागर द्वारा सभी वधुओं के लिए चांदी की पायलें, तालपुरा से राजेन्द्र रियार द्वारा वधु के लिए हाथ घड़ी, कमल सिंह वानिये बबेड़ी द्वारा वर के लिए हाथ घड़ी, तालपुरा से पवन यादव ग्वाल की ओर से नाक का कांटा, तालपुरा से ही तरूण उर्फ मोनू गुजेले द्वारा बिछिया व तालपुरा के कोमल सिंह रियार,विनोद सागर, विनोद गुजेले, राकेश रियार, रामकिशोर मसानियां एवं पूरन रियार द्वारा संयुक्त रूप से वर-वधु के लिए शॉल को प्रदाय किए गए। यह सभी उपहार योगदान स्वरूप आयोजन कमेटी के माध्यम से वर-वधु पक्ष को दिए गए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!