पेयजल संकट: पानी के लिए आदिवासी भटक रहे दर-दर

कोलारस। जिले के कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के हाईवे पर पडौरा के टीला गांव में इन दिनों पेय जल का संकट ग्रामीणों के समक्ष खड़ा हो गया है। कोलारस जनपद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 3 के नजदीक पड़ोरा के टीला ग्राम में इन दिनों पेयजल की ग भीर समस्या है।

पूर्व में जो हैण्डप प एवं मोटर डाली गई थी वह केबिल सहित बोर में जल गई है एवं केबिल काटकर अज्ञात लोग ले उड़े जिसके कारण पेयजल की ग भीर समस्या उत्पन्न हो गई है इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. भार्गव ने लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया है गांववासी इस इन्तजार में हैं कि विभाग के लोग कब मोटर को निकालकर उसको चालू करेंगे। मण्डी के पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम रावत, धर्मेन्द्र रावत, जयपाल जाट, मनीष शर्मा, कुन्नो आदिवासी, शंकर आदिवासी ने मांग की है शीघ्र हैण्डप प ठीक कराया जाए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!