पोहरी के केदारेश्वर मंदिर पर शिवरात्रि को लगेगा विशाल मेला

पोहरी। जिले के मुख्यालय से 35 किमी दूर पोहरी मे स्थित केदारेश्वर मंदिर पर हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी मेले का आयोजन किया जायेगा। अपनी प्राकृतिक सोन्दर्यता व अदभुत जड़ी-बूटीयों के कारण संपूर्ण जिले मे अलग ही पहचान बनाये हुये इस मंदिर पर भक्तो का तांता लगा रहता है। 

मंदिर के पुजारी प रामनिवास भार्गव ने बताया है कि शिवरात्री के दिन स्वंय भगवान शिव स्वंय अपने परिवार के साथ विराजमान होकर मानो भक्तो के कष्टो का निवारण करते है। शिवरात्री के दिन जिले ही नही बल्कि प्रांतो से लोग इस दृश्य को देखने के लिये आते है। 

यहां की दुर्लभ जडी बूटियो से निकलने बाला पानी सभी बीमारियो के निवारण मे उपयोगी है। इस प्राचीन मंदिर मे सर्पाे को विचरण करते आम रूप से देखा जा सकता है लेकिन यह किसी भक्त को नुकसान नही पहुंचाते है। यहां हजारो की संख्या में लोग उपस्थित होते है। वही पोहरी थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस बल पर्याप्त रूप से मौजूद रहेगा जिससे मेले मे कोई दुविधा उत्पन्न न हो। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!