दुर्गापुर हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर में 24 फरवरी की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर मेवालाल पुत्र गनपी लोधी उम्र 40 वर्ष की हत्या लाठी, फरसों, कुल्हाड़ी से रामसिंह लोधी, अमरसिंह लोधी, बद्री लोधी पुत्रगण हरगोविंद, सीताराम लोधी पुत्र नारायण लोधी, श्यामलाल पुत्र रामदयाल लोधी निवासीगण दुर्गापुर द्वारा कर दी गई थी घटना को अंजाम देने बाद से आरोपी फरार हो गए थे तत्समय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रकरण दर्ज कर लिया था। 

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे और एसडीओपी पिछोर अनुराग सुजानिया के निर्देशन में भौंती थाना प्रभारी एमके गौतम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपीगणां को जेल भेज दिया गया। 

आरोपियों के गिर तार होने के बाद पीडि़त परिवार ने राहत की सांस ली और भौंती थाना प्रभारी एमके गौतम सहित पुलिस बल की सराहना की। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी श्री गौतम के अलावा एएसआई बंजारा, प्रधान आरक्षक हरदयाल जोशी, आरक्षक रामवीर, आरक्षक अरुण, आरक्ष बीरबल और रामवरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!