
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे और एसडीओपी पिछोर अनुराग सुजानिया के निर्देशन में भौंती थाना प्रभारी एमके गौतम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपीगणां को जेल भेज दिया गया।
आरोपियों के गिर तार होने के बाद पीडि़त परिवार ने राहत की सांस ली और भौंती थाना प्रभारी एमके गौतम सहित पुलिस बल की सराहना की। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी श्री गौतम के अलावा एएसआई बंजारा, प्रधान आरक्षक हरदयाल जोशी, आरक्षक रामवीर, आरक्षक अरुण, आरक्ष बीरबल और रामवरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।