भाविप ने किया 35 यूनिट रक्तदान, अब नेत्रदान भी करेंगे

शिवपुरी। रक्त देने के मात्र तीन घंटे बाद ही उतने रक्त की पूर्ति शरीर के अंदर हो जाती है औैर रक्त देने से बढ़ा कोर्ई दान नहीं है उक्त बात आज भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि अब रक्त ही नहीं शरीर के अन्य अंगों का भी दान होता है और सबसे अधिक शरीर के किसी अंग का दान होता है तो वह आंख और रक्त। ाारत विकास परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर में प्रांतीय महासचिव विनोद गर्र्ग एवं उनके साथियों ने भी सिरकत की एवं रक्तदान किया। 

जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष अभय कोचेटा एवं सचिव संजीव जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा  प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में आज विद्यादेवी हॉस्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारंभ मु य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। 

इस शिविर में परिषद की महिलाओं ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रांतीय महासचिव विनोद गर्ग, संजय धवन, अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन,  उमेश मित्तल, अरविन्द वर्मा, मुकेश चौधरी, हेमंत ओझा, संतोष गोयल, अजमेर सिंह धाकड़, अनिल सांड, अतुल सिंह, भारत मित्तल, अरूण जैन, समीर खांन, महेश श्रीमाल, संजीव अग्रवाल, गुलाब सिंह प्रजापति, गीता अग्रवाल, शैलेष जैन, सियाराम नामदेव, संतोष कुशवाह, श्रीमती रीना गुप्ता, सुनील ओझा, सौरभ गौड़, आकांक्षा गौड़, उमेश भारद्वाज, विवेक जैन, उज्जवल सिंह, करण भटनागर, राजेश सिंघल, मोनिका जैन, राजू यादव आदि लोगों ने रक्तदान किया। कार्र्यक्रम का सफल संचालन संजीव जैन ने किया एवं आभार व्यक्त अध्यक्ष अभय कोचेटा ने किया।