
बस स्टेण्ड पर बने यात्री प्रतिक्षालय के चारों ओर फल ठेले वालों का कब्जा होने से यात्री प्रतिक्षालय में नहीं बैठ पाते और न ही वाटर कूलर पर पानी पी पाते है। वहीं प्रांगण में जगह-जगह रखे हाथ ठेला लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। नगरीय प्रशासन द्वारा इन फल ठेला वालों को एक निश्चित स्थान दिया गया है। किंतु प्रशासन की अनदेखी के चलते ये निर्र्धारित स्थान पर नहीं बैठते।