जहर भरी पंगत: जिले में शादी के खाने से फिर हुए 300 बीमार

शिवपुरी। जिले के खनियांधाना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम खजरी में एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 300 से अधिक लोग बीमार हो गए। सूचना मिलने पर चिकित्सकों की टीम ग्राम में पहुंच गई है। इससे पूर्व बैराड में भी एक शादी समारोह में खाना खाने से लगभग 5 सैकडा लोग बीमार हो गए थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खजरी के रहने वाले चहुंआ यादव के पुत्र ऋषि यादव की शादी के अवसर पर 25 फरवरी को सहभोज का आयोजन किया गया था, जहां गांव के 300 से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया था। भोजन करने के बाद कुछ देर तो सभी लोग ठीक रहे, फिर अचानक 15 से 20 लोगों की तबियत बिगडऩे लगी। 

सुबह होते-होते यह सं या बढ़ती गई और सोमवार सुबह होने तक यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया। बीमारों की सं या में भारी बढ़ोत्तरी होने पर सूचना चिकित्सा विभाग को दी गई जिस पर चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि यादव परिवार के यहां परोसे गए भोजन में कोई चीज विषैली आ गई जिसकी वजह से वहां भोजन करने वाले लोगों की तबियत बिगड़ गई।