रोजगार मेला: 111 छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार

शिवपुरी। शहर के शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा 8 एवं 9 फरवरी को दो दिवसीय करियर मेले का आयोजन किया गया था, जिसके पहले दिन 22 कंपनियां शिवपुरी पहुंची। इस दौरान 576 छात्र छात्राओं ने मेले में भागीदारी की और कैंपस सिलेक्शन के दौरान 111 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। मॉडल करियर सेंटर के अधिकारी वीपीएस सेंगर एवं प्रोफेसर यूसी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैरियर मेला छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए लगाया गया था। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना एवं भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित नेशनल करियर सर्विस अंतर्गत मॉडल करियर सेंटर शिवपुरी ने संयुक्त रूप से छात्रों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का प्रयास किया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएच कुर्रेशी ने बताया कि यह करियर मेला जिला स्तर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए लगाया गया। मेला दूसरे दिन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आने वाले छात्र-छात्राओं को अपने साथ फोटो व मार्कशीट अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

इन कंपनियों में हुआ चयन
कुछ इस तरह कंपनियों में छात्र-छात्रा चयनित किए गए हैं। इनमें शिवशक्ति बायोटेक में 17, नोशन कंसल्टेंट में 7, ट्रांइएंगल में 5, डिश टीवी में 2, एल एंड टी फायनेंस में 2, रिलायंस क युनिकेशन में 3, रिलांयस यूचुअल फंड में 2, एयरटेल कॉन्सेप्ट में 1, श्रीतिरुपति बालाजी में 4, कैपेरो स्टील में 1, एसेंट में 7, ईगल सिक्योरिटी में 14, टॉप ग्रांड सिक्योरिटी में 19, आईएल एंड एफएस कंपनी में 27 का चयन हुआ, जबकि कुल 576 छात्र-छात्रा कैंपस सिलेक्शन में शामिल हुए थे। इनके अलावा बीबीवी मेन पावर सोल्यूशन, इक्यूटास स्मॉल, माइक्रो फाइनेंस बैंक, भेल भोपाल रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, स्पलेस इंडिया प्रायवेट लिमिटेड, ड्रीम इंडिया स्किल अकेडमी, ओशियन मोटर, ब्राइट ऑटो प्लास्ट कंपनियां भी मेले में शामिल हुईं।