
प्रभारी कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, परेड, बैठक व्यवस्था की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का अंतिम रिहर्सल के रूप में अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह समारोह के मु य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे, ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान एवं मप्र गान होगा। मु य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड का निरीक्षण किया जाएगा, मु य अतिथि द्वारा प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे।
इसके बाद हर्ष फायर एवं माचफ स्ट उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स मान किया जाएगाए सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा विकास कार्यों पर केन्द्रित चलित झांकिया भी निकाली जाएगीए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरित कर स मानित किया जाएगा।