
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उमा मिश्रा सदस्य बाल कल्याण समिति व अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य मंजुला शर्मा ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उमा मिश्रा ने बाल अधिकार एवं संरक्षण की जानकारी दी एवं अनाथ बच्चों एवं बालिकाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर परामर्श व सहयोग की बात कहीं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि शर्मा प्रबंधक लोकसेवा गारंटी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। रवि शर्मा ने साईबर क्राईम की श्रेणी में आने वाले विभिन्न अपराधों की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट का गलत उपयोग कर लोग साईबर क्राईम कर रहे हैं जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
जिला महिला सशक्ति करण अधिकारी ओपी पाण्डे ने विभाग द्वारा महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित योजनाओं एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी विस्तार से दी। इस मौके पर रवि गोयल सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा बालिकाओं से जुड़े मुद्दों के बारे में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने कार्यशाला में विभिन्न प्रश्नमंचों के जवाब भी दिए।
विजेता बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार व प्रमाण पत्र देकर स मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ एवं काफी सं या में छात्रायें एवं विभाग के शिवजीत यादव, जीतेश जैन, जितेन्द्र दांगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ज्योत्सना सक्सेना व आभार जीतेश जैन ने व्यक्त किया।