अब सैन समाज ने अनुसूचित जाति में शामिल होने को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। सर्व सैन समाज शिवपुरी द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से सैन समाज ने मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। मध्य प्रदेश में नाई समाज का अत्यंत ही सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक, पिछड़ेपन है जो परंपारिक छुआछूत से ग्रसित है तथा गुलामी से भी बदतरहाल में ग्रामीण अंचलों में बाध्यकर दबाव और धौंस के साथ काम लिया जा रहा है। 

अस्पृश्यता के अभिशाप से ग्रसित उन जातियों का भी सेवा कार्य करने वाला यहीं नाई समाज है। इसलिए नाई समाज को मु यमंत्री के नेतृत्व में 23 मार्च 2007 को अनुसूचित जाति में स मलित करने का विधानसभा में संकल्प हो चुका था। इसलिए शिवपुरी जिले के सर्वसेन समाज के लोग चाहते है कि हमारी जाति को अनुसूचित जाति में स मलित करवाया जाए। 

जिससे हमारी समाज के लोगों को शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। इस मौके पर सैन समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैन ने ज्ञापन पढक़र डिप्टी कलेक्टर एआर प्रजापति को सौंपा ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष मदन सैन, अशोक सैन, कोषाध्यक्ष अरविन्द सैन, उप कोषाध्यक्ष सुरेश सैन, महामंत्री सरवन सैन, भवानीशंकर, सचिव छोटू सैन, उप सचिव धर्मेन्द्र सैन, विनोद सैन, अरूण सैन, चन्द्रकुमार सैन, जगदीश सैन, गणेश सैन, गिर्राज सैन, राजू सैन, नीरज सैन, रामू सैन आदि शामिल थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!