
इसी डर के चलते आज शाम प्रशासन ने उक्त नव निर्माणाधीन बिल्डिंग को प्रशासन ने आसपास के मकानों को खाली कराकर इस निर्माणाधीन बिल्डिंग को एलएनटी की मदद से धरासाई कर दिया है। इस बिल्डिंग के धरासाई होने से आसपास के रहबासियों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान एसडीएम रूपेश उपाध्याय,एसडीओपी जीडी शर्मा,नायाब तहसीलदार नीलम पड़सेरिया के साथ देहात थाना प्रभारी संजीव तिवारी सहित नपा का अमला मौजूद रहा।