धसकी 4 मंजिला इमारत को प्रशासन ने किया जमींदोज

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी वायपास के पास स्थिति चौहान प्याऊ के पास आज सुबह निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा तलघर खुदाई के दौरान धसक गया था। जिससे पूरी इमारत लटग रही थी जिसके चलते आसपास के रहबासियों को इमारत के गिरने का डर सता रहा था।

इसी डर के चलते आज शाम प्रशासन ने उक्त नव निर्माणाधीन बिल्डिंग को प्रशासन ने आसपास के मकानों को खाली कराकर इस निर्माणाधीन बिल्डिंग को एलएनटी की मदद से धरासाई कर दिया है। इस बिल्डिंग के धरासाई होने से आसपास के रहबासियों ने राहत की सांस ली।  

इस दौरान एसडीएम रूपेश उपाध्याय,एसडीओपी जीडी शर्मा,नायाब तहसीलदार नीलम पड़सेरिया के साथ देहात थाना प्रभारी संजीव तिवारी सहित नपा का अमला मौजूद रहा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!