
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक वृद्व भानगढ़ गांव में घूमता रहता था। बीती रात्रि उक्त वृद्व हाईवे पर घूम रहा था। किसी अज्ञात वाहन ने इस वृद्व को रौंद दिया। जिससे इसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस बात की सूचना भानगढ़ के सरपंच मदनलाल पुत्र सबाईलाल धाकड़ ने पुलिस को दी। पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।