प्रभारी कलेक्टर से नाराज मीडिया करेगी गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार ?

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शिवपुरी का पत्रकार समाज 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार कर सकता है। इसके लिए आज दोपहर शिवपुरी जिले के सभी पत्रकार संघो की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि 45 दिन के लिए शिवपुरी की प्रभारी कलेक्टर बनी नेहा मारव्या का मीडिय़ा को लेकर एक बयान के कारण यह सब घटनाक्रम बना है। 

जानकारी के अनुसार कल दोपहर को पोलो ग्राउंड में 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकन प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या अपने अमले के साथ पहुंची। फुलड्रेस रिहर्सल का कवरेज करने के लिए वहां मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। उन्है देखकर प्रभारी कलेक्टर ने शिवपुरी के जनसंपर्क अधिकारी से कहा कि 26 जनवरी के होने वाले कार्यक्रम में शिवपुरी के पत्रकार एक ही जगह बैठ कर कवरेज करें और किसी भी वीआईपी के सामने न आए। अगर ऐसा हो गया तो आपकी नौकरी खतरे में समझो। एक मीडियाकर्मी ने यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरह शिवपुरी की प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या भी मीडिया विरोधी आचरण प्रदर्शित करती रहतीं हैं। इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में मीडिया कवरेज को प्रतिबंधित करने की कोशिश की थी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!