विद्युत विभाग की FOC सेवा शुरू होते ही बनी मजाक

शिवपुरी। शहर में आये दिन विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। चाहे वह मामला विद्युत विभाग के मनमाने बिल को लेकर हो या फिर शहर में आए दिन बिद्युत की सप्लाई को लेकर लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी आए दिन शहर में रह बासियों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है। इसी मनमानी के चलते इसी हप्ते चालू हुई विद्युत विभाग की एफओसी सेबा को भी स्थानीय कर्मचारीयों ने मजाक बना दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज फिजीकल क्षेत्र के पटेल नगर,शिवशक्ति नगर में लाईन का तार टूट गया। जिसपर स्थानीय रह वासीयों ने मध्यप्रदेश शासन की महती सेवा एफओसी पर फोन लगाकर इसकी शिकायत की। इस एफओसी सेवा के चलते महज 10 मिनिट में विद्युत वि ााग की गाड़ी मौके पर पहुॅची और तत्काल टूटे तार को जोडक़र चली गई। 

टूटा हुआ तार तो जुड गया परंतु इस यह इलाका अंधेरे में रहा। कॉलोनी बासी लगातार इसकी शिकायत एफओसी से करते रहे लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। पूरी रात इन तीन कॉलोनी के लगभग 200 परिवारों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी।

जब सुबह कॉलोनी के लोगों ने उच्च अधिकारीयों से शिकायत की तो उन्होने महज डीपी फुक जाने की कहकर पल्ला झाड लिया। मुख्यमंत्री की इस महती योजना का शिवपुरी में पदस्थ कर्मचारी और अधिकारीयों ने योजना के चालू होने के एक ह ते बाद ही मजाक बना दिया। 

इनका कहना है
हमारी कॉलोनी में लगातार 36 घण्टे से लाईट नहीं है। विद्युत विभाग की एफओसी सेवा पर लगातार फोन लगा रहे है। लेकिन अभी तक कोई भी सुध लेने नहीं आया है। इसकी शिकायत हम कॉलोनीबासियो ने उच्च अधिकारीयों तक कर दी है पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।
अशोक अग्रवाल, निवासी पटेल नगर
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!