
शिवपुरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज 24 जनवरी 2017 को प्रात: 9 बजे से माधव राव सिंधिया खेल परिसर, शिवपुरी से करबला तक 35 म.प्र. वाहिनी एनसीसी द्वारा 5 किमी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से चयनित लगभग एक सैकडा एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया ।
इस दौड़ में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे रनवीर परिहार, बी-1 प्लाटून, द्वितीय स्थान पर सौरभ पाण्डे बी-1 प्लाटून तथा तृतीय स्थान नरेश यादव ए कंपनी, शासकीय पी जी महाविद्यालय शिवपुरी ने प्राप्त किया। सीनियर छात्रा वर्ग में रूबी धाकड ने प्रथम, सोनिया कुलश्रेष्ट ने द्वितीय एवं खुशबू शिवहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
जूनियर वर्ग में जीतेन्द्र वाथम ने प्रथम, प्रिंस सैन ने द्वितीय एवं अजय रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजयी कैडेट्स को 35 म.प्र. वटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी द्वारा मेडल पहनाकर हौसला बड़ाया गया । इस अवसर पर बटालियन के नायव सूवेदार सेवा सिंह, नायव सूवेदार धर्मेन्द्र त्रिपाठी, बीएचएम बलविन्दर सिंह, हवलदार सतेन्द्र सिंह भदौरिया, हवलदार कुलविन्दर, हवलदार सोमवीर सिंह एव नायक सुखदेव सिंह तथा सिविल स्टाफ से श्री दीन दयाल भारद्वाज, श्री रमेष सिंह जादोन एवं आशीष अली उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम का संचालन लै टीनेंट गुलाब सिंह जाटव ने किया तथा सभी कैडेट्स को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई और सभी का आभार प्रदर्शन किया। केयर टेकर श्रीमति ममता रानी, थर्ड अफसर दिनेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।