
करैरा। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के करैरा थाना क्षेत्र में सिंध नदी में से रेत का उत्खनन कर रहे एक पनडुब्बी और एक जेसीबी को आज करैरा एसडीओपी ने दबौच लिया है। हांलाकि खबर लिखे जाने तक पुलिस पनडुब्बी के पानी में होने की बजय से निकाल नहीं पाई है।
जानकारी के अनुसार करैरा एसडीओपी आईपीएस अनुराग सुजानिया को सूचना मिली की करैरा थाना क्षेत्र के बगादरी गांव के पास सिंध नदी में रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। जिसपर करैरा एसडीओपी सुजानिया करैरा थाना प्रभारी आर्य, दिनारा एसओ राजाराम तिवारी मय दल के मौके पर पहुॅचे तो देखा कि एक नये घाट जहॉ पहुॅचना बड़ा मुश्किल है वहॉ एक जेसीबी अवैध उत्खनन में जुटी हुई है।
जब पुलिस इन रेत माफिआओं के ठिकाने पर पहुॅची तो रेत भर रहे ट्रेक्टर रेत के ट्रालीयों को खाली करके भाग गए। जब टीम ने नदी में जाकर देखा तो वहां जेसीबी अवैध उत्खनन में जुटी हुई थी। जब और बारीकी से देखा तो एक पनडुब्बी जो पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थी को पुलिस ने जप्त कर लिया है। यहां से पुलिस ने डंप की हुई रेत भी जप्त कर ली है। बताया गया है कि यह पनडुब्बी के पानी में डूबे होने से पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से निकाला जा रहा है।