शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के मदकपुरा लुधावली में एक सूने घर को निशाना बना कर चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस बात की सूचना पडौसीयों ने फरियादी को दी। जिसपर युवक ने शिवपुरी आकर देहात थाने में पहुॅचकर चोरी का मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार हरिचरण पुत्र राजाराम प्रजापति उम्र 34 साल निवासी बलेहरा हाल निवासी लुधावली की मां का शांत हो गई तो पूरा परिवार गमी में बलेहरा गांंव गया हुआ था। तभी सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरो ने घर का ताला तोडक़र घर में रखे एक सोने की अंगूठी, एक जोडी कान के फूल, एक टीवी, एक गेस सिलेण्डर कुल कीमती 12500रू के चोरी कर ले गये।