
जानकारी के अनुसार पासु उर्फ जफर पुत्र मुमताज खांन उम्र 27 वर्ष निवासी बडा बाजार पुरानी शिवपुरी की बडे बाजार में ही किराने की दुकान है जिसपर बैठा हुआ था। तभी पास का ही दीपू उर्फ दीपक पंडित आ धमका और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। जब युवक ने पैसे देने से इंकार किया तो युवक ने रंगदारी करते हुए मारपीट कर दी।
इस बात की शिकायत पासु नेे देहात थाने में की जहां पुलिस ने पासु की रिपोर्ट पर आरोपी दीपू पंडित के खिलाफ धारा 294,323,327,506 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।