दुकानदार को रंगदारी दिखाकर मांगे पैसे नही दिए तो की मारपीट

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के बडा बाजार में एक दुकानदार को एक युवक ने रंगदारी दिखाते हुए शराब के पैसे मांगे। जब युवक ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत कुटे पिटे दुकानदार ने देहात थान में की । जहॉ पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ रंगदारी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पासु उर्फ जफर पुत्र मुमताज खांन उम्र 27 वर्ष निवासी बडा बाजार पुरानी शिवपुरी की बडे बाजार में ही किराने की दुकान है जिसपर बैठा हुआ था। तभी पास का ही दीपू उर्फ दीपक पंडित आ धमका और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। जब युवक ने पैसे देने से इंकार किया तो युवक ने रंगदारी करते हुए मारपीट कर दी।

इस बात की शिकायत पासु नेे देहात थाने में की जहां पुलिस ने पासु की रिपोर्ट पर आरोपी दीपू पंडित के खिलाफ धारा  294,323,327,506 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!