शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पनवारी गांव में बीती रात्रि चोरो ने एक सूने घर को निशाना बनाकर घर में रखी मूंगफली और उड़द पार कर दिए। वही दूसरी घटना इसी गांव में एक मोटर पंप को चोरों ने चोरी कर लिया। इस बात की शिकायत दोनो फरियादीयों ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहॉ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही दूसरी घटना में संदेहीयों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पनवारी गांव भैयालाल पुत्र मानसिंह परिहार उम्र 64 वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गए हुए थे। तभी चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए घर में रखी लगभग 70 बोरी मूंगफली की बोरी, 5 बोरी उडद सहित एक गैस की टंकी को पार कर दिया।
वही दूसरी घटना इसी गांव के शंकर पुत्र रामा जाटव उम्र 46 साल की सबमर्सीवल मोटर को निशाना बनाते हुए चोरों ने पार कर दिया। इस पर शंकर को गांव के ही अनिल, विनोद, पहलवान परिहार पर चोरी का संदेह जताया है। पुलिस मामले में संदेहीयों से पूछताछ में जुट गई है। एक ही गांव में एक साथ दो चोरी अपने आप में बड़ी घटना है।