करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के भैसोराकलां में एक ट्रेक्टर पर बैठकर जा रहे दो मासूमों की ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई है। दोनो सगे भाई बहिन थे जा अपने चाचा के साथ खेत से लौट रहे थे। पुलिस ने इस मामले में टे्रेक्टर चालक चाचा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भैसोराकलां में जितेन्द्र लोधी की बेटी मुस्कान उम्र 8 साल और बेटा चंद्रपाल उम्र 3 वर्ष अपने चाचा के साथ खेत पर से ट्रेक्टर के मटकाट पर बैठकर आ रहे थे। अचानक ट्रेक्टर को रोड़ पर चढाने के दौरान दोनो मटकाट से गिर गए। जिससे दोनो ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आ गए और दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक का माहौल हो गया। पुलिस ने दोनो मृत बच्चों का पीएम कराकर टे्रक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।