सांसद सिधिंया ने कुपोषण को लेकर लिखा मेेनका गांधी को पत्र

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने मेनका संजय गाँधी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, को दोबारा पत्र लिखकर ग्वालियर चंबल संभाग के श्योपुर जिले में फैले कुपोषण को दूर करने के अपने टीम भेजने के वादे को याद दिलाते हुए शीघ्र समस्या से निजात दिलाने के साथ सूचित करने की मांग की है। 

पढि़ए क्या लिखा है पत्र में-
श्रीमती मेनका संजय गाँधी,
महिला एवं बाल विकास मंत्री,
14-अशोक रोड,
नई दिल्ली-110 001

मैं, आपका ध्यान मेरे पिछले पत्रों के संर्दभ की ओर खींचना चाहता हूॅ। जो मेरे द्वारा दिंनाक 14 सित बर, 21 सित बर व 18 नव बर, 2016 को लिखे गये थे, जिसमें मैंने ग्वालियर-च बल संभाग के श्योपुर जिले की ओर आपका ध्यान आकर्षित किया था। मैंने आपसे व्यक्तिगत भेंट कर, आपको कुछ सुझाव भी दिए थे - तुरंत सर्वोत्त्म स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंधन, कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार एवं अन्य सुविधाओं का प्रावधान, जैसे फूड पैकेट आदि, एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ स त कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।

आपने मुझे आश्वासन दिलाया था की आप केन्द्र सरकार की ओर से एक विशेष टीम भेजेंगी और मध्य प्रदेश के मु यमंत्री को भी पत्र लिखकर इस विषय से अवगत करायेगी। कुपोषण के कारण कई बच्चों की मृत्यु के मामले पर आपने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुवे कहा था की आप अपने मंत्रालय द्वारा उचित कार्यवाही कर मुझे अवगत कराएंगी। आपके आश्वासन के अनुरुप मुझे अभी तक कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

मेरे पत्र और व्यक्तिगत वार्तालाप के 4 महीनों के बाद भी परिस्थितियों में कोई सुधार नहीं आया। सितंबर व अक्टूबर 2016 में कुपोषण के कारण 116 बच्चों की मौत हुई। मुझे ज्ञात है कि श्योपुर जिले में दिन प्रति दिन अति कुपोषित बच्चों की सं या में गिरावट के बजाय निरन्तर वृद्वि हो रही है। 

जहॅां अक्टुबर 2016 तक कुपोषित बच्चों की स ंया 22708 थी वहीं दिस बर तक इनकी सं या बढक़र 24448 हो गई है। पिछले 4 महीनों में कोई कार्यवाही न किये जाने का परिणाम है की मात्र दो महीने में कुपोषित बच्चों की सं या 1740 से बढ़ी। सरकार के द्वारा 2.5 करोड़ रुपये खर्चा करने के बाद भी कुपोषित बच्चों की स ंया में लगातार वृद्वि हो रही है।

हाइकोर्ट ग्वालियर बेंच के 18 जनवरी के स त आदेश के अनुसार कुपोषण के कारण एक भी मौत हुई तो कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी पर कार्यवाही होगी। इसके उपरांत भी अधिकारियों की लापरवाही जग जाहिर है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप केन्द्रीय जांच दल भेजकर इसकी जांच करवाये तथा राज्य सरकार को उचित निर्देश जारी करें।

मेरा आपसे निवेदन है कि इस परिस्थिति को महाबीमारी का संकट समझकर इस पर शीध्रता से उचित कार्यवाही करें। मैं, अनुगृहीत होऊंगा यदि आप इस गंभीर स्थिति को हल करने हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश दें। मेरे द्वारा दिए गये सुझावों पर विचार कर इन्हें तुंरत कार्यान्वित करें। आशा है की आपके द्वारा की गई कार्यवाई से मुझे भी अवगत करवाएंगी।

शुभकामनाओं सहित।
आपका,
(ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया)
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!