दोस्त ही बने दुश्मन, शहर में करबला पर दोस्त की आबरू लूटने का प्रयास

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फिजीकल चौकी क्षेत्र के सईसपुरा में निवासरत तीन युवकों ने एक किशोर के साथ कुकृत्य करने का प्रयास किया। इस बात की शिकायत पीडि़त किशोर ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार अमर पुत्र नौसिख खांन उम्र 16 वर्ष निवासी सईसपुरा की दोस्ती अपने पास में ही रहने बाले जीतू कोरी,देवू खटीक और राजा खटीक से थी। तीनों को साथ में उठना बैठना था। बीते रोज अमर अपने घर पर था तभी तीनों आए और उसे अपने साथ खेलने की कहकर ले गए।

तीनो किशोर को ले जाकर करवला के पास झाडिय़ों में ले गए और उसके साथ अनैतिक कृत्य करने लगे। जब किशोर ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर किशोर को पकड़ लिया और बुरा काम कर दिया।

किशोर चिल्लाया तो तीनों आरोपी किशोर को जानसे मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस बात की शिकायत किशोर ने अपने परिजनों की। परिजन किशोर को लेकर कोतवाली पहुॅचे। जहां पुलिस ने आरोपी जीतू कोरी,देवू खटीक, और राजा, ाटीक के खिलाफ धारा 377,511,34 ताहि एवं धारा 18 लेंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनिमय की धारा 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!