
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय बालिका विगत 22 दिसम्बर को उस समय घर से भाग गई थी। जब उसका विवाह तय हो गया था। बदनामी के डर से परिजनों ने थाने में शिकायत नहीं की लेकिन डेढ माह बीत जाने के बाद भी बालिका घर वापस नहीं लौटी तो कल थाने जाकर बाबूलाल पुत्र कल्लू जाटव निवासी सजाई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया।
बताया गया है उक्त बालिका 6 माह पूर्व भी आरोपी के साथ घर छोडक़र भाग गई थी। उस समय सामाजिक पंचायत के माध्यम से प्रकरण का निराकरण कर दिया गया था।