प्लॉट को लेकर विवाद : भाई ने भाई को मारा चाकू

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी पर कल दो भाईयों के बीच प्लॉट पर कब्जा जमाने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते भाईयों ने चाकू चलाना शुरू कर दिए। 

इस घटना में फरियादी चाकूओं के प्रहार से घायल हो गया। जिसकी शिकायत कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 341, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी अतराज कुचबदिया निवासी लालमाटी ने रिपोर्ट दर्ज करार्ई है कि उसके स्वामित्व का प्लाट लालमाटी पर स्थित है। जिस पर उसके भाई रामधनियां ने कब्जा कर लिया है। कल जब फरियादी ने उक्त कब्जे को हटाने के लिए कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। 

इसी दौरान आरोपी रामधनियां, जमीनी और राजकुचबुदिया ने मिलकर फरियादी की मारपीट कर दी। यहां तक कि आरोपियों ने उस पर चाकूओं से हमला बोल दिया। जिससे उसके शरी पर काफी चोटें आर्ई जिसकी शिकायत  पीडि़त ने कोतवाली में दर्ज करा दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!