गीता पब्लिक स्कूल: कक्षा तीन के बच्चों ने बजाया बैंड़

शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के गीता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार ड्रम व नृत्य की प्रस्तुति देकर ना केवल श्रोताओं बल्कि दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया और इस प्रस्तुति ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय संचालक पवन शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 3 के 250 विशाल ग्रुम में विद्यार्थियों ने सारे जहां से अच्छा...हिन्दोस्तां हमारा... की मनमोहक प्रस्तुति दी और इस कार्यक्रमों की प्रस्तुति को सर्वाधिक सराहा गया इस प्रस्तुति पर कार्यक्रम देखने वाले दर्शकों और श्रोता भी अंर्तमन से रोम-रोम कांपा और उन्होंने तालियों के अ िाभवादन से बच्चों को शुभकामनाऐं दी। 

इसमें इन बच्चों ने राजस्थान के मशहूर ढोल को कड़ी टक्कर दी। यहां पहली बार बैकग्राउंड संगीत भी सुनने को मिला। यहां 30 सेकंड में 60 फिट की स्टेज का बैकग्राउंड तैयार किया और कार्यक्रम की थीम भी बहुत ही शिक्षाप्रद व राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रही। इसके बाद विजयी बच्चें व स्कूल स्टाफ ने मिलकर विद्यालय परिसर में विजेता बनने की खुशियां मनाई। इस दौरान विद्यालय संचालक ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।