कलेक्टर, एसपी ने छात्रों के साथ किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

शिवपुरी। आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश सहित जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणयाम के कार्यक्रम उत्साहपूर्वक स पन्न हुआ। जिसमें स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि ने उत्साह के साथ भाग लिया।

सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 शिवपुरी के प्रांगण में हुआ। जिसमें शासकीय उत्कृष्ठ उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 शिवपुरी के छात्र-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार शिवपुरी नवनीत शर्मा, शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी श्री गुप्ता, शासकीय उ.मा.वि.क्र.-2 के प्राचार्य ए.के.रोहित, जिला खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरिया सहित योग शिक्षक रघुवीर पारासर ने आज स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रात:काल में आकाशवाणी से प्रसारित हो रहे संदेश पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के कार्यक्रम में भाग लिया। 

इस दौरान प्रार्थना की मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पाद हस्तासन, अश्व सज्वालनासन, पर्वतासन, अष्टाड्ग नमस्कार, भुजड्गासन आदि मुद्राओं में योग किया गया। इस मौके पर अधिकारीगण, शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। युवा दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम व मध्यप्रदेश गान के सामूहिक गायन से हुआ।