
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास ही स्थिति एटीएम को निशाना बनाते हुए एटीएम का डक्कन तोडक़र चोरी करना चाहा। लेकिन चोर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया। उल्टा चोर सीसीटीव्ही में कैद हो गया। इस बात की भनक मकान मालिक को लगी तो उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि उक्त एटीएम से चोरी नहीं हो पाई है।